पुण्यतिथि पर पत्रकार स्व. सुधींद्र नेगी को किया याद
जल व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रयास पत्रिका का भी हुआ विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पत्रकार स्व. सुधींद्र नेगी की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया गया। इस दौरान जल व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रयास पत्रिका का भी विमोचन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज के बेहतर निर्माण में दिया गया स्व. सुधींद्र नेगी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
बुधवार को झंडीचौड़ स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व महापौर हेमलता नेगी, एमकेवीएन स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रकाश कोठारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम अतिथिगणों ने स्व. सुधींद्र नेगी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। तत्पश्चात प्रयास नामक पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए डा. चंद्रमोहन बड़थ्वाल, शिक्षा के क्षेत्र में गिरीश चंद्र नैथानी, पत्रकारिता के क्षेत्र में चंद्र्रमोहन शुक्ला, सामाजिक क्षेत्र में जेपी बहुखंडी, पर्यटन के क्षेत्र में मोहित कंडवाल, पर्यावरण के क्षेत्र में परणीता कंडवाल, राजनीति के क्षेत्र में विवेक शाह को सुधींद्र नेगी सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्षेत्र की विभिन्न कीर्तन मंडलियों व इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अमित नेगी व अरूण नेगी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर बलूनी स्कूल व क्लासेस के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी, पूर्व पार्षद कमल नेगी, गीता नेगी, अरूण नेगी, रंजना रावत, पुष्पा देवी, सुनीता नेगी, श्वेता नेगी, बुद्धि सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश लखेड़ा ने किया।