उत्तराखंड

प्रेस क्लब में ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों ने निकाली तिरंगा रैली-

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रेस क्लब में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा तथा महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी व अमर शहीदों को नमन किया। ध्वजारोहण के पश्चात पत्रकारों ने प्रेस क्लब से देवपुरा तिराहा तक तिरंगा रैली भी निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने शामिल होकर अमर शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति के नारे लगाये । तिरंगा रैली प्रेस क्लब से शुरू होकर देवपुरा तिराहा, पंत पार्क होते हुए वापस प्रेस क्लब पर आकर देश के समग्र विकास में योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के संकल्प के साथ संम्पन्न हुई। रैली के बाद प्रेस क्लब सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में क्लब के वरिष्ठ सदस्य पूर्व अध्यक्ष प्रो़पीएस चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद 75 वर्षों में देश ने बहुत उन्नति की है। प्रत्येक क्षेत्र में देश आगे बढ़ा है। लेकिन अभी कई क्षेत्रों में देश को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होने कहा कि जब हम अमृत महोत्सव पर मंथन करते हैं तो हमें अमृत के साथ निकलने वाली विष के निस्तारण के बारे मे भी चिंतन करना चाहिये। उन्होने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर अगर देखे तो देश में प्रमुख रूप से विभिन्न सरकारों द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। जिससे देश को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली। देश के पहले प्रधानमंत्री से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री के कार्यों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। पूर्व अध्यक्ष डा.रजनीकांत शुक्ल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत वर्ष की संस्ति समावेशी है। विविधता में भी एकता इस संस्ति की सबसे बड़ी विशेषता है। संगोष्ठी में जिला सूचना अधिकारी प्रमोद चन्द्र तिवारी ने आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष श्रवण कुमार झा ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के इस अवसर पर सकारात्मक होकर देश के विकास में प्रत्येक नागरिक को अपने अपने स्तर से योगदान देना होगा। संचालन कर रहे महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने सभी का आभार जताया। संगोष्ठी में पूर्व अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष, दीपक नौटियाल, राजेश शर्मा, राजेंद्रनाथ गोस्वामी, अविक्षित रमन, गुलशन नैय्यर, पूर्व महासचिव रामचन्द्र कनौजिया, ललितेन्द्रनाथ, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, राजकुमार, धर्मेंद्र चौधरी, महेश पारीक, वरिष्ठ सदस्य त्रिलोक चंद भट्ट, सचिव संदीप शर्मा, तनवीर अली, शिव कुमार शर्मा, परमजीत राणा, काशी राम सैनी, कुलभूषण शर्मा, बालष्ण शास्त्री, शैलेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र चौरसिया, मनोज सिंह रावत, जयपाल सिंह, गोपाल ष्ण पटुवर, संदीप रावत, राहुल वर्मा, सुरेंद्र बोकाडिया, सुनील कुमार मिश्रा, प्रेस क्लब सचिव मेहताब आलम, अभिषेक सक्सेना, सुश्री राधिका नागरथ, नरेश दीवान शैली, गोस्वामी गगनदीप ने भी विचार रखे। इस दौरान सुभाष कपिल, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, नौशाद खान, अमरीश कुमार, राजेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!