सुशासन दिवस के रूप में मनाई जयंती

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपाइयों द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल को भारत के इतिहास में सुनहरे पृष्ठ के रूप में जाना जाता है। बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के साथ एक जिंदादिल बेहतरीन राजनेता, सज्जन कवि थे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, क्रांति किशोर नेगी, शशि चंद्र रतूड़ी, कमल किशोर रावत, संजय रावत, राजेंद्र सिंह रावत, संगीता रावत, बबीता रावत, राकेश गौरसाली आदि शामिल रहे। वहीं, पाबौ में भी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष संजय नौटियाल, भरत सिंह, नरेंद्र रावत, सुरेंद्र नौटियाल, रूप सिंह भण्डारी, हरेंद्र कोहली, जिला पंचायत आशुतोष पोखरियाल, पुष्पा देवी, नरेंद्र रावत, बबली देवी, अंजली नेगी, मनोज सिंह, दिगंबर प्रसाद, दिनेश रावत, लीला सिंह ,गंगा सिंह, मेहरवान सिंह, संजय चमोली, दुर्गेश थपलियाल, त्रिलोक सिंह, जय सिंह रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *