न्याय की गुहार लगाई
चमोली। जिले के नागनाथ पोखरी क्षेत्र में युवती के स्वजन की ओर से युवक को आग के हवाले करने के बाद मौत के मामले में युवक के स्वजन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया गया कि पोखरी विकासखंड के महड़ गांव निवासी 29 वर्षीय अमित थपलियाल हरिद्वार में एक कंपनी में नौकरी करता था। बताया गया कि बीती छह अप्रैल को वह अपनी प्रेमिका से मिलने पोखरी के ही कुजासू गांव आया। अमित के पिता रमेश चंद्र थपलियाल के मुताबिक लड़की पक्ष ने उनके बेटे को जान से मारने के मकसद से उस पर आग लगा दी। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग लाया गया, जहां से अमित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। श्रीनगर के बाद उसका उपचार केशव अस्पताल देहरादून में चल रहा था। 13 अप्रैल को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। राजस्व पुलिस को दी गई तहरीर में अमित के पिता रमेश थपलियाल का कहना है कि छह अप्रैल को शाम आठ बजे लड़की पक्ष की ओर से उन्हें सूचना दी गई थी कि उनके लड़के ने खुद के शरीर पर आग लगा ली है। जब तक वह घटना स्थल पर पहुंचते, उससे पहले क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक को लड़की ने अवगत कराकर उसे कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती करा दिया था। रमेश थपलियाल का कहना है कि राजस्व पुलिस को तहरीर देने के बाद भी आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने सहित दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।