लैंसडौन वन प्रभाग के सनेह जंगल में लगी आग, वन संपदा खाक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के सनेह क्षेत्र के जंगल में रविवार दोपहर को अचानक लगी गई। आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम आग बुझाने में जुटी है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/05/jayant-advt-a.pdf” title=”jayant advt a”]
जगंलों में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को दोपहर में रामपुर-सनेह रोड़ पर जंगल में आचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण गर्मी होने की वजह से जंगल में आग तेजी से फैल रही है। रामपुर निवासी आशीष ने बताया कि दोपहर में रामपुर-सनेह रोड़ के पास जंगल से अचानक धुआं निकलने लगा, देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। आग लगने से आसपास के वातावरण में धुंध छाई हुई है। वहीं, जंगली पशु-पक्षियों और वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर वन कर्मियों की टीम को भेजा गया था। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वन संपदा को क्षति पहुंचाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।