नई टिहरी। जंगलों को आग से बचाने के लिए एनडीआरएफ वन विभाग का सहयोग करेगा। इसके लिए एनडीआरएफ की 28 सदस्यीय टीम जिला मुख्यालय पहुंच गई है। शनिवार को यहां पहुंची टीम ने वन विभाग कर्मियों के साथ जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सारजूला और भोनाबागी क्षेत्र में फायर ड्रिल का अभ्यास किया। जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए पहली बार एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है। शनिवार को मुख्यालय पहुंची टीम में एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, एक सहायक सब इंस्पेक्टर और 24 कांस्टेबल शामिल हैं। प्रभागीय वनाधिकारी कोको रोसे ने सुबह वन चेतना केंद्र में एनडीआरएफ की टीम के साथ टिहरी की भौगोलिक स्थिति तथा पहाड़ों के जंगलों में लगने वाली आग के संबंध में चर्चा की। इसके बाद टीम ने वन विभाग कर्मचारियों के साथ सारजूला व भोनाबागी वीट में फायर ड्रिल का अभ्यास किया। इस दौरान एनडीआरएफ के सदस्यों ने भी वन विभाग कर्मियों को रेस्क्यू व फस्ट एड की तकनीकी जानकारी दी। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि टीम का सहयोग जिले के अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगने वाली आग के दौरान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त टीम का क्रू-स्टेशनों के साथ सामंजस्य स्थापित किया जाएगा। बताते चलें की कुछ दिन पूर्व जिले के जंगल भयंकर आग की चपेट में थे और काफी जगह पर जंगल की आग बस्ती तक पहुंच गई थी। विकराल होती जंगल की आग को देखते हुए सरकार की ओर से एक हेलीकॉप्टर भी भेजा गया था, जिसके सहयोग से कई जगह पर जंगल की आग बुझाई गई थी। जिले में जंगल की बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए अब एनडीआरएफ की टीम भी जिले में पहुंच गई है। इससे अब आग पर काबू पाने में वन विभाग को भी काफी सहयोग मिलेगा।