भ्रष्टाचार के आरोपी कनिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में फरार चल रहे लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ सहायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपति पर करीब 32 लाख रुपये के गबन का आरोप है।
छह अगस्त-2022 को प्रांतीय लोक अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक प्रमेंद्र सिंह द्वारा ठेकेदारों को दस प्रतिशत धन की कुल 31,75,096 धनराशि को वापस न कर राजकीय धन का गबन किया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच में पता चला कि आरोपी ने देयक बाउचर्स की आनलाईन फीडिंग व डिपोजिट कार्य के दौरान पंजीकृत ठेकेदारों के दस प्रतिशत की धनराशि अपने रिश्तेदारों व परिचितों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर सरकारी धन का दुरुपयोग एवं कर्तव्य के दौरान वैध परितोषित से भिन्न लाभ प्राप्त किया गया। बताया कि रविवार को पुलिस ने ग्राम निलारा पोस्ट चोरखाल, पट्टी कपूलस्यूं निवासी प्रमेंद्र सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया।