जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। साथ ही समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक नहीं होने से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी व जिला मंत्री भोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) से मुलाकात की। बताया कि विद्यालयों में वर्षों से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे में जल्द से जल्द रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जानी चाहिए। कहा कि शिक्षकों की वर्षों से चली आ रही वेतन विसंगतियों की मांग पर भी गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। संघ ने वरिष्ठ शिक्षकों को कनिष्ठ शिक्षकों से कम वेतन की विसंगतियों का शासनादेश के अनुसार निस्तारण करने की मांग उठाई। साथ ही वेतनमान स्वीकृति, वेतन वृद्धि के नाम पर वसूली गई धनराशि को शीघ्र शासनादेश के अनुसार वापस लौटाने की मांग उठाई गई। कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को शासनादेश का पालन करते हुए सभी देयकों का भुगतान निर्धारित समय पर किया जाना चाहिए। इस दौरान संघ ने क्लस्टर विद्यालय के रूप में चयनित किए गए माध्यमिक विद्यालयों से जूनियर हाई स्कूलों को आच्छादित नहीं करने की भी मांग उठाई। इस मौके पर उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी, पवन देवलियाल, दिलीप कुमार, विजय भट्ट, विपिन चौहान, संदीप गुसाईं, रश्मि बिष्ट, कुलदीप रावत, भूपेंद्र रावत, मनमोहन चौहान आदि मौजूद रहे।