बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो रहा जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का जादू, 11वें दिन गिरी कमाई

Spread the love

जूनियर एनटीआर पिछले काफी समय से फिल्म देवरा को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म का अब तक का कारोबार औसत रहा है।दरअसल, इस फिल्म के कारोबार से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं। यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है।11वें दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।आइए जानें देवरा ने अब तक कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, देवरा पार्ट 1 ने 11वें दिन यानी अपने दूसरे सोमवार को 4.9 करोड़ की कमाई की है, जबकि दूसरे रविवार को फिल्म ने 12.65 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ देवरा का 11 दिनों का कुल कलेक्शन 249.07 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की थी और एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हालांकि, इसके बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ भी घटता-बढ़ता रहा।बात हिंदी वर्जन की करें तो देवरा को अब भी यहां मशक्कत करनी पड़ रही है।खासकर तब, जब सिनेमाघरों में इसके आगे सिर्फ 54 दिन पुरानी स्त्री 2 है, बावजूद इसके देवरा वो कमाल नहीं दिखा पाई है, जिसकी इससे उम्मीद थी। खासकर आरआरआर की बंपर सफलता के बाद एनटीआर की हिंदी में भी फैन फॉलोइंग बढ़ी है।बहरहाल, 11 दिनों में देवरा ने हिंदी वर्जन से कुल 53 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
बता दें कि देवरा पार्ट 1 का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है। फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आए हैं।खासकर इसमें एनटीआर की काफी तारीफ हो रही है। उनके अभिनय से लेकर एक्शन तक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं।देवरा सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।
देवरा की कहानी एनटीआर की है। वह फिल्म में विलेन बने सैफ उर्फ भैरा के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं, लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है और ये बात भैरा को पसंद नहीं आती।इसी बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है। वह समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को बख्शता नहीं है।जाह्नवी ने इसे फिल्म में थंगम का किरदार निभाया है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *