जूनियर शिक्षक संघ ने समस्याओं पर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। जूनियर हाईस्कूल पूमा. शिक्षक संघ पौड़ी की ओर से जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वेतन सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
सोमवार को सतपुली में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य मांगों में प्रधानाध्यापकों की प्रतीक्षा सूची निकलवाने, पदोन्नति, वेतन वृद्धि, गेड पे 5400 प्राप्त करने वाले स.अध्यापकों को बोनस दिलाने, 30 प्रतिशत एलटी पदों पर समायोजन करने, वरिष्ठ कनिष्ठ वेतनमान विंसगति का शीघ्र समाधान करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर पत्राचार के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की गई। साथ ही गैर शिक्षिक कार्यों से मुक्त कराने की भी बात कही गई। जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा ने कहा कि हमारी मुख्य मांग संपूर्ण सेवा काल में तीन पदोन्नति होनी चाहिए। कहा कि सबसे पहले पदोन्नति प्रधानाध्यापक के रूप में की जानी चाहिए। साथ ही यूपी के समय में 20 प्रतिशत के कोटे को यथावत रख कर उपशिक्षा अधिकारी के पदों पर पदोन्नति व जूनियर सहायक से 20 प्रतिशत से प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति होनी चाहिए। जिसमे ग्रेड पे 4600 से 4800 में होना चाहिए । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा व संचालन मुकेश काला जिला मंत्री ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य भगत भंडारी, दीवान सिंह रावत, जिला मंत्री मुकेश काला, प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य हेमंत गैरोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयचंद्र आर्य, कोषाध्यक्ष संजय केडियाल, विपिन चौहान, सुरेन्द्र रावत, कान्ति प्रसाद, दीपक बडथ्वाल, मनमोहन सिंह सहित अनेक पधाधिकारी उपस्थित थे।