जूनियर वर्ग में दिया, सीनियर में आशीष प्रथम स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। जूनियर वर्ग में ओवर ऑल दिया गुसाईं एवं सीनियर वर्ग में ओवर ऑल आशीष गुसाईं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीएमओयूलि के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल, विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र जखमोला, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह रावत एवं समाजसेवी दीनानाथ भाटिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कक्षा 6 में दीप्ति, प्रियंका, गौरांगी, कक्षा 7 में दिया गुसाईं, अभिषेक आदर्श, कक्षा 8 में प्रांजल, प्रज्ञा, ध्रुव, कक्षा 9 में आशीष गुसाईं, सुहानी नेगी, कंचन, कक्षा 11 में आशीष कुमार, नकुल चंद्र, तूलिका गुसाईं ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के 5 सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयं सवियों को कोरोना काल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।