चुनाव से ठीक पहले ग्रामीणों का चढ़ा पारा,कहा-रोड नहीं तो वोट नहीं
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के ग्रामीणों ने 60 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचकर शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा आजादी के 74 साल बाद भी वे सड़क सुविधा से वंचित हैं। पूर्व में सड़क निर्माण की पहल हुई, लेकिन मामला सर्वे से आगे नहीं बढ़ा। इस दौरान उन्होंने कहा अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। मंगलवार को गंगोलीहाट के हीपा, भैंसियाउड्यार, दमुवाछीना, हानानौला, बेरीगांव, सेलाबन, टटोली, बमरेत के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा सालों से वे सड़क की मांग उठा रहे हैं। वर्ष 2014 के दौरान सरकार ने सड़क निर्माण के लिए सर्वे भी कराया, लेकिन सात साल बाद भी सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। सड़क के अभाव में बड़ी आबादी को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। यहां चामू सिंह, पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार, रमेश सिंह, देवेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, कवींद्र सिंह, उमेश सिंह, रमेश कार्की, हिम्मत सिंह, राम सिंह, दीपक सिंह, महेंद्रसिंह, भरत रावत, अशोक सिंह, राजेंद्र सिंह, जीवन सिंह आदि रहे।