जस्टिस रवि मलिमथ ने किया नवनिर्मित सिविल जज जूनियर डिविजन न्याय भवन का लोकार्पण

Spread the love

चमोली। उच्च न्यायालय उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमथ ने रविवार को थराली में नवनिर्मित सिविल जज जूनियर डिविजन न्याय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायिक अधिकारियों से न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने का आह्वान किया गया। उन्होंने न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश मलिमथ ने कहा कि हमारी पहचान न्यायपालिका से है। आज समाज न्यायपालिका से क्या चाह रहा है, इस बात पर सभी को मंथन कर कार्य करने की जरूरत है। हमारी कोशिश है कि हर व्यक्ति को सरलता एवं समय से न्याय पहुंचे। कहा कि अधिवक्ता समाज को सद्मार्ग की ओर प्रेरित करता है। अधिवक्ताओं को तकनीकी रूप से भी प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि समय की जरूरत के हिसाब से न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी आए। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग, निष्ठा व संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। इससे पहले मुख्य न्यायाधीश के थराली पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। पांच करोड़, 46 लाख 90 हजार की लागत से नवनिर्मित थराली न्याय भवन में न्यायालय कक्ष, आशुलिपिक कक्ष, रिटर्निंग कक्ष, कार्यालय, ई-कोर्ट, सर्वर रूम, बंदी गृह, लाइब्रेरी, एपीओ कक्ष, बार रूम, कैंटीन सहित 13 कक्ष हैं। इस अवसर पर जिला जज चमोली राजेंद्र सिंह चौहान, महानिबंधन उच्च न्यायालय नैनीताल हीरा सिंह बोनाल, पीपीएस उच्च न्यायालय गुरुप्रीत सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली सुधीर कुमार सिंह, सीजेएम चमोली राजीव धवन, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एडीएम अनिल कुमार चन्याल, थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवीदत्त कुनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *