जंगली जानवरों को लेकर बनाई जाएगी योजना : जुयाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक वीरेंद्र जुयाल ने कहा है कि प्रदेश में हरित उत्तराखंड के तहत काम करते हुए किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिए जाने का काम किया जाएगा। किसानों को बंदरों, सूअरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए भी राज्य सरकार के साथ मिलकर योजना बनाई जाएगी। ग्रामीण इलाकों के प्रोडेक्ट को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए जल्द ही राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहा है। किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
शनिवार को पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक वीरेंद्र जुयाल ने कहा अब प्रदेश के हर क्षेत्र का अध्ययन किया जाएगा कि वहां पर कौन सी फसल बेहतर हो सकती है। इसके बाद वहां पर उन ही फसलों का उत्पादन किया जाएगा। कहा कि बोर्ड ग्रामीणों, किसानों की समस्याएं सुनने के लिए जगह-जगह बैठके कर रहा है। इसके साथ ही प्रवासी ग्रामीणियों से भी बागवानी, कृषि करने के लिए प्रदेश में आने की अपील की जा रही है। किसानों की समस्याएं सुनने के बाद उसकी रिपोर्ट बनाकर प्रदेश को हरित उत्तराखंड बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट में लोकल को ग्लोबल बनाने पर जोर दिया है। बोर्ड प्रधानमंत्री के इस उददेश्य को ध्यान में रखते हुए यहां के मिलेट को पहचान दिलाने व किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का काम करेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला आदि शामिल रहे।