हल्द्वानी। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। द्वितीय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में उनके वकील की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो पाई लेकिन कोर्ट ने अभियोजन पक्ष के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। इस बीच ज्योति अधिकारी को जेल में रहना होगा।