जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कारगिल शहीद धर्म सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कल्जीखाल में बालिकाओं के लिए एडोलसेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संदर्भ दाता एवं मुख्य वक्ता स्टॉप सेंटर की अमृता रावत व पीएससी घंडियाल की काउंसलर रेखा रावत ने बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। कार्यक्रम की संयोजक आरजू नेगी ने बताया कि चित्रकला में ज्योति ने पहला, दृष्टि ने दूसरा व नंदनी ने तीसरा स्थान पाया। निबंध में सिमरन पटवाल पहले, नाजिया दूसरे व अदिति तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर निर्णायक रविंद्र रावत, पूनम आर्य, शिखा नेगी, पूजा रावत, आशीष नेगी, विकास कुमार, पूनम आर्य, पूजा नेगी, रविंद्र नेगी, मोहम्मद आलम, माल सिंह रावत आदि मौजूद थे।