काबीना मंत्री डा0 हरक ने किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी भाबर मंडल के कार्यालय का वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विधिवत उदघाटन किया। मंत्री ने कहा कि यह कार्यालय कोटद्वार विधानसभा व संगठन के लिए जहां संजीवनी का काम करेगा वहीं संगठन में कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ेगी।
मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की और जनसंघ से लेकर फिर भारतीय जनता पार्टी बनी आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर एक पार्टी है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। उसमें कोई कार्यकर्ता बड़ा नहीं होता है, कोई छोटा नहीं होता है। एक सामान्य से कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर बैठाया जा सकता है। जैसा कि हम सबको पता है कि एक छोटा सा सामान्य कार्यकर्ता जो चाय बेचता था आज वह देश का प्रधानमंत्री है। भाबर मंडल अध्यक्ष चन्द्र मोहन जसोला ने बताया कि जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत के निर्देशानुसार यह कार्यालय खोला गया है। यह संगठन को मजबूती प्रदान करेगा महामंत्री गौरव जोशी ने कहा कि कार्यालय भाबर मंडल के कार्यकर्ता के संपर्क संवाद का केंद्र रहेगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री जंग बहादुर, जिला मंत्री मंजू जखमोला, पार्षद गायत्री भट्ट, नीरूबाला खंतवाल, कुलदीप रावत, ज्योेति, दिनेश जोशी, राजेंद्र बिष्ट, कैलाश खुल्बे, सिमरन बिष्ट, अभिलाषा भारद्वाज, पवन देवरानी, दिनेश बलोधी, पूनम खंतवाल, लता बलूनी आदि मौजूद रहे।