काबीना मंत्री ने भर्ती अभ्यर्थियों की भोजन व्यवस्था का किया शुभारंभ, युवाओं को परोसा भोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा पौड़ी गढ़वाल की ओर से गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में 2 जनवरी तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लिए नि:शुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है। सोमवार को भाजयुमो ने 1200 युवाओं को भोजन कराया।
सोमवार को स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने नि:शुल्क भोजन एवं आवास व्यवस्था का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान काबीना मंत्री ने भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को भोजन भी परोसा। काबीना मंत्री डॉ. हरर्क ंसह रावत ने कहा कि भर्ती रैली के लिए 46 हजार 3 सौ 76 युवाओं ने पंजीकरण किया है। अनुमान है कि भर्ती रैली के दौरान 30 से 35 हजार युवा भर्ती रैली में शामिल होने के लिए कोटद्वार आयेगें। तराई क्षेत्र में होने के कारण कोटद्वार भाबर में वर्तमान में ठंड अधिक है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से मिलकर गुरूद्वारा, चर्च, वेडिंग प्वांइट, इंटर कॉलेज में युवाओं के ठहरने की व्यवस्था बहुत ही न्यूनतम दरों पर की गई है। क्योंकि जब शहर में अधिक लोग आते है तो होटल स्वामी रात में ठहरने के लिए अधिक पैसा लेते है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सौरव नौडियाल, भाजपा भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी के नेतृत्व में भाजयुमो द्वारा नि:शुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है। काबीना मंत्री डॉ. रावत ने सामाजिक संगठनों से भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। भाजयमो जिलाध्यक्ष सौरव नौडियाल ने कहा कि शिशु विद्या मंदिर काशीरामपुर तल्ला में रात्रि आवास की व्यवस्था की गई है, जबकि नजीबाबाद रोड पर नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। नर सेवा नारायण सेवा की भावना से भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे है। आवास व्यवस्था के रूप में प्रतिदिन 300 युवाओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जबकि प्रतिदिन 1500 युवाओं को भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था 2 जनवरी तक चलेगी। इस मौके पर जिला ध्यक्ष भाजयुमो सौरव नौटियाल, भाजपा भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी, मोहित कंडवाल, नितिन दिवाकर, आशु नेगी, सार्थक त्रिपाठी, अंकित धूलिया आदि मौजूद रहे।