काबीना मंत्री ने की गणेश प्रतिमा की स्थापना, रोपा रूद्राक्ष का पौधा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर के श्री सिद्घबली बाबा मंदिर गुलरझाला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर समिति और युवा मंगल दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में रूद्राक्ष का पौधा भी रोपा।
शनिवार को श्री सिद्घबली बाबा मंदिर गुलरझाला में आयोजित कार्यक्रम का शुुुुभारंभ वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने मंदिर परिसर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापन कर किया। मंदिर समिति की ओर से मिले मांग पत्र पर उन्होंने मंदिर परिसर के चारों ओर वॉयरकेट फैंसिंग, सड़क से मंदिर परिसर तक रास्ते पर इंटरलॉक टाईल्स लगाने और मंदिर परिसर में पानी की एक टंकी बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद राकेश बिष्ट, जगदीश मेहरा, राजेंद्र बिष्ट, दिनेश कोटनाला, राजू नेगी, श्रीधर प्रसाद केष्टवाल, वीरेंद्र भारद्वाज, दिग्विजय गुसाईं, मोहनलाल केष्टवाल, पंकज बडोला आदि मौजूद रहे।