जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा में पहाड़ियों को लेकर दिए विवाद पर नौगांवखाल के वाशिंदों ने रोष व्यक्त किया है। इस दौरान लोगों ने सरकार से प्रेम चंद्र अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
ग्रामीणों ने नौगांवखाल क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए काबीना मंत्री का पुतला दहन किया। कहा कि कुछ दिन पूर्व काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने विधानसभा में पहाड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया। कहा कि उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है, ऐसे में यहां पहाड़ियों का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि काबीना मंत्री के इस बयान से प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता व विरासत को नुकसान पहुंचा है। इसके लिए काबीना मंत्री को पहाड़ियों से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान प्रदेश सरकार से उत्तराखंड के प्रति विवादित बयान देने वालों के खिलाफ कानून बनाने की मांग के साथ ही काबीना मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को पद से निस्कासित करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में कवींद्र ईस्टवाल, गुड्डू, देवराज, प्रदीप सिंह, पवन पांथरी, सोहन सिंह, विक्रम सिंह, अनोज नेगी, संजय रावत, मनवर सिंह, संजय बमोला आदि मौजूद रहे।