कठपुड़ियाछीना को विकास खंड का दर्जा दे सरकार
बागेश्वर। जन संघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना की यहां संपन्न बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा कि कठपुड़ियाछीना को ब्लॉक का दर्जा दिए जाने की मांग वर्षों पुरानी है सरकार को चाहिए कि वह शीघ्र मांग पूर्ण करें। ग्रामीणों ने आइटीआई के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करके भवन निर्माण की मांग की।
नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कठपुड़ियाछीना को विकास खंड का दर्जा देने के लिए कई बार आंदोलन किए जा चुके हैं, हर बार उन्हें आश्वासन दिए गए, परंतु वायदे पूरे नहीं हुए। ग्रामीणों ने शीघ्र विकास खंड का दर्जा दिए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि भोलना नागर में ग्रामीणों ने आइटीआई भवन निर्माण के लिए 50 नाली भूमि दान दी है जिसकी अब राजस्व विभाग द्वारा जांच कराई जा रही है। उन्होंने विधायक से मांग की कि भूमि जांच शीघ्र पूर्ण कराकर भवन निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ करें। ग्रामीणों ने तय किया कि इस संबंध में विधायक से मुलाकात करके शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। भूमि उपलब्ध कराने पर दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। इसके अलावा बैठक में लीचैंरा से अमस्यारी,ओड लोहार,सरना, मल्ला व तल्ला होते हुए दाणोंछीना-लोब तक मोटर मार्ग निर्माण किए जाने की मांग की। बैठक में महेश चंद्र मिश्रा, नंदन किशोर मिश्रा, भोलना के प्रधान नवीन चंद्र, प्रेम राम, खीम सिंह नेगी, कमलाकांत मिश्रा, शंभूदत्त मिश्रा, पुष्पा बिष्ट, देवीदत्त मिश्रा, मोहन सिंह, हरीश नेगी, जानकी देवी, विमला देवी, पूरन रावत आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।