पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक के र्केप कार्यालय में शुक्रवार को होगी काफल पार्टी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के र्केप कार्यालय में आगामी शुक्रवार को काफल पार्टी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने बताया कि काफल हमारी पहाड़ी संस्ति का एक अभिन्न हिस्सा है। अपनी पहाड़ी उत्पादों,पहाड़ी संस्ति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजनों को आयोजित किया जाना बेहद आवश्यक है। श्री कर्नाटक ने कहा कि पूर्व में भी वे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ मिलकर पहाड़ी उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जिनमें काफल पार्टी, आम पार्टी, ककड़ी पार्टी, आडू पार्टी आदि शामिल है, देश के विभिन्न स्थानों में कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं कार्यक्रमों का परिणाम है कि आज मडुवे और झिंगूरे की पूरे विश्व में मांग है। उन्होंने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम अपनी संस्ति और पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर उतर कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रमों से जहां हमारी पहाड़ी संस्ति की झलक दूर दूर तक जाएगी, वही इन उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार होने से हमारे काश्तकारों को भी इसका लाभ मिलेगा जो आज पहाड़ की एक बहुत बड़ी समस्या पलायन रोकने में भी अपना अहम योगदान देगा। श्री कर्नाटक ने कहा कि आगामी दो जून शुक्रवार को उनके द्वारा अपने र्केप कार्यालय में इसी उद्देश्य के साथ काफल पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें उन्होंने सभी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। कर्नाटक ने बताया कि काफल पार्टी के लिए स्थानीय महिलाओं द्वारा घर पर ही सिलबट्टे का पहाड़ी पिसी नूण तैयार किया जा रहा है। श्री कर्नाटक ने कहा कि यह काफल पार्टी राजनीतिक कार्यक्रम न होकर विशुद्घ रूप से एक सामाजिक कार्यक्रम है। उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडियाकर्मियों से भी इस काफल पार्टी में अपनी उपस्थिति देने की अपील की है।