कैड़ा ने सदन में उठाई ग्राम विकास अधिकारियों की नियुक्ति की मांग
हल्द्वानी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को देहरादून में चल रहे विधानसभा सत्र में ग्राम विकास अधिकारियों को कमी का मुद्दा उठाया है। भीमताल विधायक ने कहा विस क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, भीमताल और रामगढ़ ब्लक की 20 से 25 ग्राम पंचायतों में केवल एक ग्राम पंचायत अधिकारी और एक ग्राम विकास अधिकारी तैनात है। इससे ग्राम सभाओं के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को क्षेत्र में विकास कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सदन में हर एक ग्राम सभा में एक ग्राम पंचायत अधिकारी की नियुक्ति की मांग की। जिससे विकास कार्य तेजी से कराए जा सकें। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ भीमताल क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की। कहा कि गांव के अस्पतालों में ठीक सुविधाएं नहीं होने के कारण ग्रामीण बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी जाने को मजबूर हैं।