कैकई ने राम के लिए मांगा वनवास, भावुक हुए दर्शक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बाल रामलीला कमेटी की आरे से अयोजित रामलीला के चौथे दिन कैकई की ओर से राम के लिए वनवास मांगने का मंचन किया गया। इस दौरान रामलीला का यह मंचन देख दर्शक भावुक हो गए।
पुराना सिद्धबली मार्ग में आयोजित रामलीला में कोप भवन में रानी कैकेयी राजा दशरथ से प्रभु श्रीराम को चौदह वर्ष का वनवास और भरत को अयोध्या की राजगद्दी सौंपने का वर मांगती है। राजा रघुकुल रीति का मान रखते हुए दिल पर पत्थर रखते हुए वचनों को पूरा करने का वादा करते हैं। साथ ही इस अप्रत्याशित घटना से आपा खो बैठते हैं। श्रीराम को जब पता चलता है कि माता कैकयी के कहने पर पिता ने उन्हें राज्याभिषेक के बजाए वन जाने का आदेश दिया है तो वे इस निर्णय को सहर्ष स्वीकार कर वन जाने की तैयारी करते हैं। माता सीता और लक्ष्मण भी प्रभु श्रीराम के संग जाने की जिद करते हैं। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी, नितिन गुप्ता, सोनू बछवाण, दिनेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, दिनेश तड़ियाल, अन्नू नेगी, आशीष सतीजा, प्रेम प्रजापति आदि मौजूद रहे।