पेंटिंग में कैलाश, खुशबू और अरुण रहे अव्वल
उत्तरकाशी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में नमामि गंगे और अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कैलाश पंवार, खुशबू रावत और अरुण लाल ने क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्राप्त किया।
कार्यक्रम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्वाति नौटियाल प्रथम, अखिलेश द्वितीय तथा सचिन भट्ट तृतीय रहे। निबंध विशाखा प्रथम, अखिलेश द्वितीय तथा रजत कुमार तृतीय रहे। पोस्टर में तन्मय प्रथम, शुभम द्वितीय तथा अमन तृतीय रहे। काव्य पाठ में आरती प्रथम, अखिलेश द्वितीय तथा काजल तृतीय रहे। रंगोली में इशिका बिष्ट, इशिका रावत प्रथम, खुशबू, ति द्वितीय तथा तन्मय, सौरभ राणा तृतीय रहे। एकल गान में स्वाति नौटियाल, नितिन आजाद तथा अभिनव क्रमशरू अव्वल रहे। एकल नृत्य में अलीशा प्रथम रहीं। वाद्य यंत्र वादन में गौरव प्रथम, नितिन आजाद द्वितीय तथा तन्मय, अमन तृतीय रहे। खेल गतिविधियों में पिट्ठू में प्रशांत, लूडो में तन्मय, डार्ट थ्रो में मुकेश, शतरंज में प्रवेश तथा कैरम में हिमांशु भट्ट विजयी रहे। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो़ सविता गैरोला, मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक गंगा विचार मंच लोकेंद्र सिंह बिष्ट, प्रताप बिष्ट संघर्ष, प्रताप मटूड़ा आदि ने अव्वल छात्रों को पुरस्त किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ड़ एमपीएस परमार, संयोजक ड़ मधु बहुगुणा, ड. गंगोत्री, ड़ मोनिका असवाल, ड़ शिक्षा आदि थे।