कैलश पांडे बने संरक्षक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग, भूमि संरक्षण वन प्रभाग की वन आरक्षी, वन बीट अधिकारी संघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। तिलवाढ़ांग स्थित कार्यालय में आयोजित विस्तारीकरण बैठक में कैलाश पांडे को संघ संरक्षक, सतेंद्र रावत व रितु नेगी को संगठन मंत्री, शिवम गिरि को संयुक्त सचिव, रश्मि खत्री को वरिष्ठ सलाहकार, उपेंद्र बड़थ्वाल को सलाहकार और कर्मवीर को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।