जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद मेले के दूसरे दिन विद्यार्थियों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सीनियर वर्ग में काजल व अनुज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दुगड्डा में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष शांति बिष्ट ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। दौड़ सीनियर, जूनियर व प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की गई। दौड़ दुगड्डा-सेंधीखाल मार्ग पर स्थित शहीद पार्क से दुगड्डा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में अनुज प्रथम, मोहित सैनी द्वितीय, आशीष रावत तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में काजल प्रथम, अंजली द्वितीय व वर्षा तृतीय रही। जूनियर बालक वर्ग में आशीष, लक्की व वंश और बालिका वर्ग में पिंकी, सोनिया व रिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। प्राइमरी बालक वर्ग में वैभव, समर व आरव गौड़ और बालिका वर्ग में आलिया, आफिया व रोहिणी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शिवानी सल्लर, सभासद अतुल अग्रवाल, रेनू सुंद्रियाल, अंशु जैन व सुशीला देवी के साथ ही राहुल जैन, प्रदीप बडोला, रामअवतार, राम प्रसाद, बबली बिष्ट, अमन गुसाईं, सुदीप बौंठियाल, वीरेंद्र शाह, जयेंद्र सिंह, दीपक ध्यानी, सुधीर अग्रवाल, नवीन जुयाल, संजय कंडवाल, विपिन गुसाईं आदि मौजूद रहे।