ककोड़ गांव में सेल्फ क्वारंटाइन 160 परिवारों की थर्मल स्क्रीनिंग
संवाददाता, नैनीताल। ओखलकांडा के ग्राम सभा ककोड़ में सेल्फ क्वारंटाइन में रह रहे 160 परिवारों की शनिवार को ओखलकांडा सीएचसी के चिकित्सक डॉ. संदीप की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम ने थर्मल स्क्र्रीनिंग कर स्वास्थ्य जांच की। जांच में सभी ग्रामीण स्वस्थ मिले। शनिवार से गांव के अंदर ग्रामीणों ने आवाजाही शुरू कर दी है। बता दें पटरानी गांव में एक बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पास के ककोड़ गांव के 160 परिवारों ने आम सहमति से 22 मई से अपने को होम क्वारंटाइन कर लिया था। जिसके चलते ककोड़ गांव पूरी तरह सील हो गया था। गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्गों पर बेरीकेड लगाकर आवाजाही बंद कर दी गयी थी। ग्राम प्रधान डिकर मेवाड़ी ने बताया कि शनिवार से ग्रामीणों को गांव के अन्दर आवाजाही की अनुमति दे दी गयी है। हालांकि अभी गांव से बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच के दौरान प्रधान डिकर मेवाड़ी, फार्मेसिस्ट रतन सिंह बिष्ट, एएनएम हीरा बोरा, आशा वर्कर हंसी मेवाड़ी समेत कमल सिंह, नारायण सिंह, कुंवर सिंह, भवान सिंह, नंदी मेवाड़ी, हर सिंह, भोपाल सिंह, चंदन सिंह, सुरेश सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल सिंह व गोपाल सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।