कोटद्वार-पौड़ी

कल से 14 तक बाजार में चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। प्रशासन ने दीपावली पर्व के अवसर पर बाजार में होने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत बुधवार 11 से 14 नवम्बर तक प्रात: 10 बजे से बाजार बंद होने तक चौपहियां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है। अत्यधिक भीड़ होने की दशा में दोपहिया वाहनों का भी प्रवेश प्रतिबन्धित किया जा सकता है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए 11 से 14 नवम्बर तक प्रात: 10 बजे से बाजार बंद होने तक चौपहियां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। अत्यधिक भीड़ होने की दशा में दोपहिया वाहनों का भी प्रवेश प्रतिबन्धित किया जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन बालासौड़ तिराहे से देवी मंदिर, बेलाडाटा चौराहा, डिग्री कॉलेज से होते हुए बुद्धा पार्क से बदरीनाथ मार्ग पर जायेगें। दुगड्डा से आने वाले वाहन सिद्धबली से रतनुपर, झूलापुल होते हुए बस अड्डा कोटद्वार आयेगें। हल्के चौपहिया वाहन लालबत्ती से मस्जिद तिराहे, पटेल मार्ग होते हुए पुराना आरटीओ तिराहे से जायेगें। कोतवाल ने दीपावली पर्व के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। कोतवाल ने कहा कि अपनी दुकान का सामान सार्वजनिक सड़क पर ना फैलाने, वाहन सफेद पट्टी के अंदर ही खड़े करने को कहा है। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में इस वर्ष पटाखे व आतिशबाजी आदि की दुकानें झण्डाचौक अथवा बाजार में नहीं लगेगी। पटाखे व आतिशबाजी की समस्त दुकानें ग्रास्टनगंज दशहरा मैदान व प्रगति मैदान शिब्बूनगर में लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!