नैनीताल। प्रांतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चुनाव के मद्देनजर चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष रावेल सिंह आनंद की अध्यक्षता में चुनाव सदस्यता कमेटी की बैठक हुई। सदस्यता कमेटी प्रमुख राजन लाल साह ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दौरान प्रत्याशी आपत्ति भी करा सकते हैं। इसके बाद अंतिम सदस्यता सूची जारी कर दी जाएगी। नामांकन फार्म 4 व 5 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक जमा व बिक्री की प्रक्रिया की जा सकेगी। 6 दिसंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 10 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना की जाएगी। इसके पश्चात परिणाम घोषित किए जाएंगे। बैठक में सदस्यता प्रमुख राजन लाल साह, रामपाल गंगोला, पंकज जोशी, पवन जोशी, खजान भट्ट, पुष्पेश पांडे, भुवन भगत, भोपाल रौतेला, रोहित अधिकारी, तुलसी बिष्ट, इंदु बाला आदि रहे।