कला में सिद्धार्थ, निबन्ध में मिस्टी अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न हो गया है। इस मौके पर एनएसएस के जिला समन्वयक, प्रधानाचार्य, एनएसएस स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर में पौधे रोपे।
शविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के जिला समन्वयक परितोष रावत, प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अंथवाल, कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वयं सेवी आकाश रावत, सलोनी रावत, मानसी बौठियाल, अंशिका, आदर्श ने शिविर के अनुभव साझा किया। जिला समन्वयक परितोष रावत ने कहा कि स्वयं सेवी समाज में फैल रहे नशे से लोगों को दूर करने के लिए निरंतर जन जागरुकता अभियान चलाते रहे। शिविर के दौरान आयोजित कला प्रतियोगिता मं सिद्धार्थ, मयंक, अनुराग नेगी, निबन्ध प्रतियोगिता में मिस्टी रावत, दीपक कुमार, शालू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य लोकेन्द्र अंथवाल ने जीवन में अनुशासन की महत्ता व आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ही व्यक्ति को अनुशासन सिखाती है। जो व्यक्ति इसकी कार्यशैली, दिनचर्या को अपनाता है, वह जीवन में कभी असफल नहीं होता। उन्होंने कहा कि युवा रासेयो से जुड़कर समाज सेवा के माध्यम से अपना सर्वागीण विकास कर सकते हैं।