नागदेव डोली के साथ निकली कलश यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी में बुधवार को नागदेव की डोली के साथ कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नागदेव मंदिर पहुंची। इसके साथ ही मंदिर परिसर में नाग पंचमी पर्व को लेकर तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत हो गई है। बुधवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच कलश यात्रा में श्रद्धालु उमड़ पड़े। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। शहर वासियों ने नागदेव की डोली के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के साथ जागरण होगा। 9 अगस्त को नाग पंचमी के दिन मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना के दौरान कालसर्प दोष आदि को लेकर अनुष्ठान भी किए जाएंगे। विशाल भंडारे के साथ नाग पंचमी का समापन होगा। तीन दिवसीय पूजन को लेकर मंदिर परिसर में समिति की ओर से पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।