रुद्रप्रयाग । जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन शुरू करने समेत दस सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जगवाण ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में एक दिवसीय उपवास किया। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय व्यक्तियों के साथ रुद्राबैंड से कलक्ट्रेट तक शांतिपूर्ण पदयात्रा भी निकाली।
इसके अलावा महावीर जगवाण ने जिला योजना समिति का चुनाव कराने, तिलवाड़ा में दो सौ काश्तकारों को सिचाई सुविधा देने, किसानों को ब्याज मुक्ताण दिए जाने की राशि दोगुनी करने, कस्बों व नगरों में मनरेगा योजना शुरू करने, प्रवासियों को स्वरोजगार को लेकर होप पोर्टल के माध्यम से प्रतिभानुसार रोजगार देने की मांग की है। कहा कि यदि फिर भी समयबद्घ तरीके से कार्रवाई नहीं होती है, तो उन्हें आमरण अनशन के लिए भी बाध्य होना पडेघ्गा।
समर्थन देने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाडा संजू जवागण, प्रधान सांदर भूपेन्द्र जगवाण, प्रधान भैंसगांव मीना देवी, धाम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, योगेन्द्र जगवाण समेत कई लोग शामिल थे।