लोक सेवा आयोग हरिद्वार में समन्वयक बने कालिका सेमवाल
रुद्रप्रयाग। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा रुद्रप्रयाग के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल की लोक सेवा आयोग हरिद्वार में समन्वयक पद पर नियुक्ति हुई है। उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर अनेक लोगों ने खुशी जताई है। वर्ष 2006 में डायट रतूड़ा के शुभारंभ पर भी सेमवाल ने काफी सराहनीय योगदान दिया। वे लम्बे समय तक राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में शिक्षक संघ चमोली के जिला मंत्री उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व प्रान्तीय प्रवक्ता सहित अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे। जबकि मैती आंदोलन जिला चमोली के संयोजक भी रहे हैं। इसके अलावा वे अखिल भारतीय धर्म संघ के प्रान्तीय महामंत्री भी रह चुके हैं। लोक सेवा आयोग हरिद्वार में समन्वक चयन में पहला स्थान प्राप्त होने पर उन्हें विभिन्न संगठनों के साथ ही सामाजिक एवं शिक्षा से जुड़े लोगों ने बधाई दी है।