कल्जीखाल ब्लाक कार्यालय दो दिन के लिये बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक कार्यालय में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। यहां तैनात एक कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसको देखते हुए सोमवार और मंगलवार दो दिनों के लिए कार्यालय बंद रहेगा। एतिहात के तौर पर कार्यालय को सैनेटाइज किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल महावीर सिंह ने बताया कि कार्यालय में सेवारत एक कर्मचारी ने कुछ दिन पूर्व कोरोना जांच करवाई थी। बीते शनिवार को उक्त कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने कहा कि ऐतिहात के तौर पर दो दिनों के लिए कार्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी पौड़ी को भी अवगत करा दिया है।