लोकनृत्य में पौड़ी, एकांकी नाटक में कल्जीखाल ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत आयोजित लोकगीत में पोखड़ा, लोकनृत्य में पौड़ी व एकांकी नाटक में कल्जीखाल ब्लाक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महोत्सव में जिले के 15 ब्लाकों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रेक्षागृह पौड़ी में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत लोकगीत में पोखड़ा ने पहला, कल्जीखाल ने दूसरा व पौड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोकनृत्य में पौड़ी पहले, कोट दूसरे व थलीसैंण तीसरे स्थान पर रहा। एकांकी नाटक में कल्जीखाल ब्लाक पहले, पौड़ी दूसरे व कोट ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका में हिमानी भट्ट, मनोज रावत, प्रमेंद्र नेगी रहे। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला, भगवान गुसांई, अशोक पंवार आदि शामिल रहे।