वीकेंड पर गर्दा उड़ाने के बाद थर्ड मंडे घटी कल्कि की कमाई, फिर भी कमाई 580 करोड़ के हुई पार
प्रभास स्टार साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर गरज रही है. फिल्म का ताबड़तोड़ कलेक्शन हैरान कर देने वाला है. महाबंपर ओपनिंग करने के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीसरे वीकेंड पर भी छप्परफाड़ कमाई की. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?‘कल्कि 2898 एडी’ को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और जमकर कमाई भी कर रही है. ये फिल्म ना केवल साल 2024 की सबसे ज्यादा नोट छापने वाली फिल्म बन चुकी है बल्कि इसने शाहरुख खान की ‘पठान’ और रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ के इंडियन लाइफ टाइम कलेक्शन को भी मात दे दी है. यहां तक कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के कहर के आगे लेटेस्ट रिलीज अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 भी नहीं टिक पाई हैं. वहीं प्रभास की फिल्म पर तीसरे वीकेंड पर भी नोटों की बारिश हुई है लेकिन तीसरे सोमवार फिल्म का कलेक्शन का ग्राफ काफी गिर गया है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन 95.3 करोड़ से महाबंपर ओपनिंग करने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ की पहले हफ्ते की कमाई 414.85 करोड़ रही. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 128.5 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे हफ्ते के तीसरे फ्राइडे फिल्म ने 6 करोड़, तीसरे शनिवार 14.35 करोड़ और तीसरे रविवार 16.45 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को 4.3 करोड़ की कमाई की है. जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 1.35 करोड़, तमिल में 0.15 करोड़, हिंदी में 2.5 करोड़, कन्नड़ में 0.05 करोड और मलयालम में 0.25 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद कल्कि 2898 एडी का 19 दिनों का कुल कलेक्शन अब 584.45 करोड़ रुपये हो गया है. जिसमें फिल्म ने तेलुगु में 267.1 करोड़, तमिल में 33.3 करोड़, हिंदी में 257.1 करोड़, कन्नड़ में 5.05 करोड़ और मलयालम में 21.9 करोड़ की कमाई की है.
‘कल्कि 2898 एडी’ ने तीसरे वीकेंड पर छप्परफाड़ कमाई की थी हालांकि तीसरे मंडे फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई और ये मुश्किल से 3 करोड़ की कमाई कर पाई. वहीं अब फिल्म का टारगेट शाहरुख खान की जवान के इंडियन लाइफ टाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ रुपये है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘कल्कि 2898 एडी’ घटती कमाई के साथ ‘जवान’ को धूल चटा पाएगी या नहीं. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पाकुदोण, कमल हासन, दिशा पटानी और अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और इसे 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
००