कमल हासन की मुश्किलें बढ़ीं, माफी न मांगने पर फिल्मों पर बैन लगा सकती है सरकार; ये है मामला

Spread the love

नई दिल्ली , अभिनेता कमल हासन द्वारा कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान से कर्नाटक में विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटक के कन्नड़ और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगडगी ने कमल हासन की फिल्मों पर बैन लगाने की चेतावनी दी है, क्योंकि अभिनेता ने अपने बयान के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
यह विवाद उनकी आगामी फिल्म ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान शुरू हुआ, जहां कमल हासन ने कहा था कि “कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है।” चेन्नई में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी और परिवार तमिल है। आपकी (कन्नड़) भाषा तमिल से जन्मी है, इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं।”
इस बयान के बाद कर्नाटक में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई संगठनों, विशेषकर ‘कन्नड़ रक्षक वेदÓ ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताया। बेलगावी, मैसूर, हुबली और बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन हुए और कमल हासन के पोस्टर जलाए गए।
मंत्री शिवराज तंगडगी ने कहा, “कोई कितना भी बड़ा हो, कन्नड़ भाषा, कन्नड़गों या कर्नाटक की भूमि और संस्कृति के खिलाफ बोलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (्यस्नष्टष्ट) को पत्र लिखकर कमल हासन की फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
्यस्नष्टष्ट ने कमल हासन को 30 मई तक माफी मांगने का समय दिया था, लेकिन अभिनेता ने माफी से इनकार कर दिया। ्यस्नष्टष्ट अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा, “हमने थिएटर मालिकों और वितरकों से कहा है कि जब तक माफी नहीं मिलती, फिल्म ठग लाइफ कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कमल हासन ने कहा, “मैंने यह बात प्यार से कही थी। अगर मैं गलत हूं, तो माफी मांगूंगा, वरना नहीं।” उन्होंने तमिलनाडु की समावेशी संस्कृति का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां विभिन्न समुदायों के लोग मुख्यमंत्री बन चुके हैं।
फिल्म ठग लाइफ 5 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन कर्नाटक में इसकी रिलीज खतरे में नजर आ रही है। कन्नड़ संगठनों ने बेंगलुरु पुलिस में अभिनेता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है, हालांकि अब तक कोई स्नढ्ढक्र दर्ज नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *