जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के रूप में भाजपा पार्षदों द्वारा चयनित पार्षद कमल नेगी ही नेता प्रतिपक्ष रहेगें। भाजपा संगठन कोटद्वार भाबर द्वारा मनोनित नेता प्रतिपक्ष पार्षद श्रीमती गायत्री भट्ट ने नेता प्रतिपक्ष का पद लेने से इंकार कर दिया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पार्षद गायत्री भट्ट ने कहा कि उन्हें नगर निगम नेता विपक्ष चुना गया है, लेकिन मेरे पास समय का अभाव है, जिस कारण मैं नेता विपक्ष का पद ग्रहण नहीं कर सकती हूं। उन्होंने नगर निगम नेता विपक्ष पद पर पार्षद कमल नेगी को चुना गया था, वह इस पद के योग्य है। पार्षद कमल नेगी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है। वह समय-समय पर सभी भाजपा एवं समर्थित निर्दलीय पार्षदों की आवाज उठाते रहते है।