कमला बीडीसी और मोहन प्रधान निर्वाचित हुए
चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए मतगणना संपन्न हो गई। बीडीसी सदस्य कमला बगौटी ने 298 और प्रधान मोहन चंद्र जोशी ने 92 वोट से जीत दर्ज की। नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिए गए। बाद में विजेताओं के समर्थकों ने मिष्ठान वितरित किया। चम्पावत जिले में प्रधान और बीडीसी की एक-एक सीट में हुए चुनाव के बाद बुधवार को मतगणना की गई। पंचस्थानी के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रावत ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। उन्होंने बताया कि मछियाड़ क्षेत्र पंचायत सीट में कुल पंजीत 1388 वोटरों में से 662 ने मतदान किया था। जिसमें कमला बगौटी को 475 और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इंदिरा देवी को 177 वोट मिले। जबकि नदेड़ा प्रधान सीट के लिए पंजीत कुल 649 मतदाताओं में से 305 ने वोट दिया। जिसमें मोहन चंद्र जोशी को 198 और जगदीश चंद्र जोशी को 106 वोट मिले। मछियाड़ बीडीसी सीट में दस और नदेड़ा प्रधान सीट में एक वोट अवैध घोषित किया गया।