कमजोर नेटवर्क से कोरोना टीकाकरण में आ रहा व्यवधान
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के बीच नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ में भी इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी टीकाकरण केंद्र में 45 साल से अधिक के लोगों की लंबी कतार देखी गई। कमजोर नेटवर्क की समस्या से टीकाकरण में व्यवधान पहुंच है। नेटवर्क की समस्या से टीकाकरण को पहुंचे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। टीका लगवाने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। इससे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे उम्रदराज लोगों को परेशानी हुई। चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि नेटवर्क की समस्या अक्सर पेश आ रही है, लेकिन इसके बावजूद सभी लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार को कुल 211 लोगों का टीकाकरण किया गया। इधर, डॉ. संजय श्रीवास्तव वैक्सीनेशन करने वाले स्टाफ को वैक्सीनेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारियां दे रहे हैं। टीकाकरण में वैक्सीनेटर संगीता आर्या, आशा सुगमकर्ता ममता बिष्ट, आशा भावना देवी, एनके जोशी आदि ने सहयोग किया।