भाजपा सरकार जनहित में कर रही कामरू नौटियाल

Spread the love

नई टिहरी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बीते मंगलवार को टिहरी में आयोजित बेटी ब्वारियूं कु कौथिग में सम्मलित होने आये सीएम पुष्कर सिंह धामी का टिहरी की जनता का भारी जनसमुदाय के साथ भव्य स्वागत करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम धामी के सामने जिले के विभिन्न बड़ी योजनाओं को रखा गया है। जल्दी ही जिले को नई योजनाओं की बड़ी सौगात भी मिलेगी। नौटियाल बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करत रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश सहित टिहरी के विकास के लिए प्रतिबद्घ है। टिहरी में लगभक सवा चार अरब की योजनाओं का सीएम ने लोकार्पण व शिलान्यास कर जनता को विकास की दिशा से अवगत कराने का काम किया है। टिहरी जिले के लिए इन्वेस्टर समिट में 3900 करोड़ के एमओयू साइन हुये हैं। जिन्हें जमीन पर उतारकर पूरा किया जा रहा है। सीएम ने दावा किया है कि उन कंपनियों व उद्योपतियों को पूरी मदद दी जायेगी, जो युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने का काम करेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की सीएम धामी की टिहरी में हुए जबरदस्त कार्यक्रम से कांग्रेस चारों खाने चित है। इसलिए अर्नगल बयानबाजी कर रही है। जबकि भाजपा पहले ही बोल चुकी है कि प्रदेश में युवाओं, महिलाओं व स्थानीय हितों को लेकर काम किए जायेंगे। इस मौके पर भाजपा के जिला मीडीया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल, नई टिहरी के मंडल अध्यक्ष गोपी राम चमोली, जयेंद्र पंवार, असगर अली सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *