कमस्यार महोत्सव से जगी सड़क सुधरने की उम्मीद
बागेश्वर। पिथौरागढ़- बागेश्वर जिले के बर्डर पर रहने वाले लोगों के लिए कमस्यार महोत्सव वरदान साबित होने वाला है। 20 साल से बदहाल सड़क की सुध गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम ने ली है। उन्होंने सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर विभाग को जल्द बदहाल सड़क सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बना जेड बैंड का विकल्प खोजने को कहा है। अब लोगों को जल्द सड़क सुधरने की उम्मीद जगी है। मालूम हो कि कमस्यार घाटी के अधिकतर गांव के लोगों की बाजार बेरीनाग है। बेरीनाग पिथौरागढ़ जिले में है, जबकि कमस्यार के अधिकतर गांव बागेश्वर जिले में है। बोर्डर में रहने का दंश यहां के लोग लंबे समय से झेल रह हैं। 20 साल बाद भी कमस्यारघाटी की लाइफलाइन कहे जाने वाली नरगोली -पौंसा-पोस्ताला सड़क की हालत नहीं सुधर सकी। इस बार देवतोली मैदान में आयोजित कमस्यार महोत्सव में समिति ने गंगोलीहाट के विधायक को बतौर अतिथि बुलाया। इस पर पर विधायक हिचकोले खाते हुए महोत्सव स्थल पर पहुंचे। यहां भी लोगों ने सड़क की बदाहली भी बताई। विधायक ने मामले का संज्ञान लिया और दो दिन बाद ही सड़क का लोनिवि के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने दहशत का पर्याय बने जेड बैंड का अलायमैंट चेंज करने तथा सड़क के सौलिंग व डामरीकरण का स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क की बदहाली दूर की जाएगी। लोगों को बेहतर सड़क सुविधा दी जाएगी। नरगोली, ठांगा, खातीगांव, भंडारीगांव, चंतोला, पैसिया, कपूरी आदि गांव के लोगों ने कहा कि इस बार का कमस्यार महोत्सव सड़क की बदहाली दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा। विभाग से जल्द निविदा कराने की मांग की है।
12 किमी का 100 रुपया दे रहे किराया
कांडा। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा देने की बात जनप्रतिनिधि हर मंच पर कहते हैं, लेकिन कमस्यारघाटी के लोगों के लिए यह बात बेइमनी साबित हो रही है। यहां के लोग छोटी से लेकर बडीघ् खरीदारी करने के लिए बेरीनाग जाते हैं, लेकिन बदहाल सड़क के चलते उन्हें 12 किमी सफर करने का किराया 100 रुपये देना पड़ रहा है। यदि सड़क ठीक होती तो यह किराया 30 से 40 होता। लोगों को राहत मिलती।