कमस्यारघाटी ने जीता फाइनल मुकाबला
बागेश्वर। नेहरू युवा क्लब खातीगांव के तत्वावधान में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया है। फाइनल मुकाबला कमस्यारघाटी की टीम ने जीता। उन्होंने बागेश्वर की टीम को हराया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला ने आकर्षक ट्रापी प्रदान की।खातीगांव में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि धपोला ने कहा कि खातीगांव द्वारा वर्ष 1984 से लगातार किया जाता रहा है। कमस्यारघाटी हमेशा से ही वालीबाल का हब रहा हैं। यहां की प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय व अंतरराष्टीय फलक पर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। विशिष्ट अतिथि भूपेश भंडारी राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष व दीपक रावत राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कांडा ब्लाक अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त फाइनल मुकाबला शुरू कराया। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक मैच रहा। कमस्यारघाटी ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। रैफरी की भूमिका में मनोज राठौरराठौर, सुनील रावत,स्कोरर मानस डिगारी ने निभाई। मैच का आंखो देखा हाल राजेंद्र राठौर ने सुनाया। संयोजक कमल रावत ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमन रावत, पंचम सिंह डिगारी, गोविंद सिंह मेहरा, महेश उप्रेती,प्रकाश रावत, गोविंद डिगारी, राजेंद्र राठौर, बसंत रावत, हरीश डसीला, नीरज रौतेला, राजेंद्र खाती,भरत रावत, मदनमोहन रावत, गोकुल नगरकोटी मौजूद रहे।