कनारीछीना के एमसीसी प्रशिक्षण का हुआ समापन
अल्मोड़ा। कनारीछीना संकुल के तीन दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण का समापन हुआ। अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कलेज नौगांव रीठागाड़ में हुए कार्यक्रम में 42 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी रमेश मेहरा व विक्रम कठायत ने संदर्भदाता की भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा, बाल अधिकार, बाल संरक्षण पर एसएमसी की भूमिका, सामाजिक संपरीक्षा, बच्चों के नामांकन व ठहराव, स्वच्छता बाल स्वास्थ्य, वित्तीय प्रबंधन आदि की जानकारी दी गई। यहां बिशन सिंह मेहरा, शेर सिंह नेगी, राज लक्ष्मी रावत, भूपेंद्र पटेलिया, रविशंकर गुसाई, हरीश स्यालाकोटी, महिपाल सिंह जड़ौत, बिशन सिंह मेहरा, नंदन मेहरा, पवन कुमार भट्ट, कुंदन कोहली, भूपेंद्र सिंह पटेलिया, राजलक्ष्मी रावत, ममता देवी, भगवती देवी, जीवनलाल, भावना देवी, अर्जुन सिंह, विमला देवी, उमा देवी, सुनीता आर्या, सपना देवी, हेमा देवी, मोहन राम, पूजा देवी, ललित सिंह, तारा देवी, दर्शनी देवी, बबीता देवी, नीमा देवी आदि मौजूद रहे।