छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहें : कंचन देवराडी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : गढ़वाल मंडल में माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना संचालित करने वाली शिक्षण संस्थाओं की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा कंचन देवराडी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों की सामाजिक चेतना को जागृत करना है, ताकि वे सामाजिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकें। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए छात्र-छात्राओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहने के लिए कहा।
समीक्षा बैठक में स्वयं सेवी छात्राओं ने शारदा वन्दना, एनएसएस लक्ष्य गीत और संकल्प गीत की प्रस्तुतियां दी। समीक्षा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि वर्तमान सत्र में गढ़वाल मंडल के सातों जनपदों में 218 शिक्षण संस्थाओं में 21800 स्वयं सेवकों का पंजीकरण करते हुए एनएसएस की गतिविधियों को धरातल पर साकार करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों को बेहतर परीक्षाफल के लिए स्वयं सेवकों को अतिरिक्त समय में एनएसएस बी और सी प्रमाण पत्रों की तैयारी करवाने को कहा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से युवा वर्ग समाज की समस्याओं से परिचित होता है। जिला समन्वयक चमोली जगदीश लाल टम्टा और जिला समन्वयक रूद्रप्रयाग डॉ. नंदलाल ने अपने जनपद की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। टिहरी गढ़वाल के जिला समन्वयक के बैठक में अनुपस्थित रहने पर अपर शिक्षा निदेशक कंचन देवराडी ने नाराजगी जताते हुए इसे राष्ट्रीय कार्यों के प्रति उदासीनता बताया। बैठक का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने किया। बैठक में डॉ. त्रिलोक चन्द सोनी, अक्षिता नेगी, सुमन कुमार सती, धीरेन्द्र सिंह, करन सिंह, प्रवेन्द्र सिंह पंवार, विपुल चंदोला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *