कांडा मेला शुरू, पहले दिन चढ़ाए 25 निशान

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : ब्लॉक कोट के देहलचौरी क्षेत्र के कांडा गांव स्थित सिद्धपीठ मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय कांडा मेला शुरू हुआ। मंजीन कांडा मेला समिति एवं मंदिर के पुजारी ने देव-पूजन किया। पूजा-अर्चना के साथ मंदिर के कपाट सुबह करीब 7.30 बजे खोले गए। पहले दिन 25 श्रद्धालुओं ने मंदिर में निशान चढ़ाए। ध्याणियां भी अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर मंदिर पहुंचीं।
मंजीन कांडा सेवा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष कांडा मेले का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष बांटी जाने वाली झंडियों में इस वर्ष लगभग 45 झंडियां मेला समिति ने वितरित की हैं। मेला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि निशान चढ़ाने का सिलसिला छोटे कांडा मेला से शुरू हुआ। मंदिर में सबसे पहले ढोल दमाऊं की थाप पर अरकंडी गांव से ठीक डेढ़ बजे मंदिर में पहला निशान पहुंचा। दोपहर करीब 2.15 बजे मां मंजू देवी की डोली मंदिर में पहुंचने के बाद निशानों को चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान अलग-अलग गांवों से पहुंचे लोगों ने मंदिर में छत्र चढ़ाए। पुजारी भट्ट ने बताया कि मेले के पहले दिन मंदिर में 25 निशान चढ़ाए गए। मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर पुजारी विमल प्रसाद भट्ट, रघुनाथ प्रसाद भट्ट, जगदीश प्रसाद, दिलीप भट्ट, पूर्णानंद भट्ट, तारादत्त भट्ट, स्टाप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा, उत्तम राणा के साथ ही तहसीलदार दीपक सिंह भंडारी, श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, टीएसआई नीरज शर्मा सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *