जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : थलीसैंण ब्लाक के चौथान पट्टी के काण्डई गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट काण्डई प्रीमियर लीग सीजन-04 (केपीएल) ऐतिहासिक धामदेव स्टेडियम शुरु हो गया है।
लीग का शुभांरभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंजलि जोशी ने किया। पहले दिन दो मैच खेले गये। पहला मुकाबला बिनसर क्लब देवराडी और मनु मोबाईल नागचुलाखाल के मध्य खेला गया, जिसमें मनु मोबाईल नागचुलाखाल ने 7 रन से जीत दर्ज की। इस वर्ष टूर्नामेंट में पौड़ी, अल्मोड़ा और चमोली जिले के 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरुस्कार 51000 रूपये और 15 गोल्ड मेडल एवं द्वितीय पुरस्कार 25000 रूपये और 15 सिल्वर मेडल हैं।