कांडा पड़ाव के बाजार में नहीं बेचे जाएंगे दीवाली के पटाखे
बागेश्वर। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर एसडीएम योगेंद्र सिंह ने व्यापारियों की बैठक ली। जिसके सुरक्षा कारणों के चलते पटाखे व आतिशबाजी की दुकानें बाजार से बाहर लगाने पर सहमति बनी। एसडीएम ने बाजार में आतिशबाजी बेचते पकड़े जाने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। तहसील कार्यालय में हुई बैठक में एसडीएम और अग्निशनम अधिकारी महेश चंद्र ने व्यापारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदारों से समय से लाइसेंस बनाने को कहा। वहीं बाजार से दूर पटाखे बेचने के निर्देश दिए। जिसके लिए महाकाली मंदिर प्रांगण और रामलीला मैदान में से एक स्थान का चयन करने को कहा गया। फायर सर्विस अधिकारी ने आतिशबाजी बेचने के दौरान आग से बचाव के उपाय अपनाने को कहा। उन्होंने दुकानदारों से आग बुझाने वाले उपकरण, पानी की भरी बाल्टी, रेता-बजरी आदि सामान दुकान के पास रखने को कहा। बिजली लाइन के आसपास दुकान नहीं लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों के पास धूम्रपान निषेध का बोर्ड या पंपलेट अनिवार्य रूप से चस्पा करने को कहा। वहीं व्यापारियों ने कहा कि पटाखे के दुकानों को लेकर उनकी प्राथमिकता महाकाली मंदिर का प्रांगण है, अगर मंदिर कमेटी ने इजाजत नहीं दी तो रामलीला मैदान में आतिशबाजी बेची जाएगी। बैठक में सुंदर सिंह गढ़िया, धीरज सिंह, बबलू कांडपाल सहित एसआई सुरभि राणा आदि मौजूद रहे।