रुद्रपुर। शुक्रवार यानि आज से श्रावण मास के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। ऊधमसिंह नगर जिले और आसपास के शहरों से हजारों श्रद्धालु कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं। पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। रुद्रपुर क्षेत्र के लिए यह रहेगा ट्रैफिक प्लान : रुद्रपुर क्षेत्र में काशीपुर रोड, रामपुर रोड, बरेली और सितारगंज से आने वाले भारी वाहनों को दिनेशपुर, पंतनगर, नगला, टांडा मार्गों से होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। हल्द्वानी, सिडकुल और पंतनगर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को नो एंट्री नियम का पालन करना होगा। इसके अलावा अतिरिक्त भीड़ बढ़ने की स्थिति में कई अन्य मार्गों से भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। इसमें एसएच हॉस्पिटल (सितारगंज), पुलभट्टा, दरऊ चौक, लालपुर, रामपुर बॉर्डर, डिबडिबा मोड़, छत्तरपुर मोड़, सूर्या बॉर्डर, नादेही बॉर्डर आदि शमिल हैं। काशीपुर क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान : डाक कांवड़ यात्रियों के वाहन मानपुर रोड होते हुए स्टेडियम तिराहा, चीमा चौक, जसपुर खुर्द रोड, चैती चौराहा से होकर गंतव्य तक जाएंगे। वहीं सामान्य यातायात को बैलजुड़ी मोड़, मंडी चौकी, टांडा तिराहा होकर वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। कांवड़ यात्रा मार्ग स्टेडियम तिराहा से बैलजुड़ी मोड़ तक किसी भी अन्य वाहन के चलने पर रोक रहेगी। वहीं दूध, फल-सब्जी, गैस और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है।
कोट-
कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। यह प्लान कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। हमारा प्राथमिक उद्देश्य कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुगम यातायात बनाए रखना है। सभी संबंधित थानों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखें। -निहारिका तोमर, एसपी ट्रैफिक